का टूकुर- टूकुर देखत हो? ए हमर छत्तीसगढ़ के परधान मंत्री सडक हावे...

प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के
अंतर्गत जितनी राशी सड़क निर्माण के जरिये सभी गाँव को जोड़ने के लिए केंद्र से
मिलती है शायद इस राशी का आधे से भी ज्यादा बड़ा हिस्सा कांकेर जिले के भ्रष्ट
अधिकारी खा जाते है तथा काम में लगने वाला बाकी पैसा यहाँ के कुख्यात ठेकेदार हड़प
जाते है कुल मिलाकर जब एक सड़क बन कर तैयार होता है उसके दुसरे दिन से ही उसका
मरम्मत का काम भी शुरू हो ही जाता है। ये
भ्रष्टाचार सिर्फ कांकेर जिले में ही नहीं है यह हर जिले में बखूबी चलाया जा रहा
है,
2012 के आकड़े के अनुसार छः हजार करोड़ से अधिक खर्च होने के बावजूद भी राज्य में प्रधानमंत्री सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो कर रह गई है।आदिवासी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री सड़कों का बुरा हाल है। राज्य और केंद्र सरकार का इन क्षेत्रों के प्रति नजरिया मात्र लूट मचाना है। पूर्व में हुई जांचो में नेशनल क्वालिटि मानिटर ने स्वयं अपनी जांच में पाया था की बस्तर में 75 प्रतिशत, दंतेवाड़ में 70 प्रतिशत, कांकेर में 51 प्रतिशत, सरगुजा में 68 प्रतिशत सड़कें तथा नारायणपुर में 85 प्रतिशत सड़कें गुणवत्ता के अनुरुप नहीं हैं।
बस्तर मे 348 करोड़, दंतेवाड़ा में 69 करोड़, कांकेर में 86 करोड़, नारायणपुर में 19 करोड़
तथा सरगुजा जिले में 430 करोड़
अर्थात कुल 952 करोड़
के लगभग रुपयों की रोड़ गुणवत्ताहीन बनकर रह गई गयी। विभिन्न जांचों व निरिक्षणों
के बावजूद भी किसी भी दोषी के खिलाफ आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये। यही सब
कारण है कि केंद्र सरकार के पूरे सहयोग व प्रयासों के बावजूद भी आदिवासी अंचल
विकास की उंचाइयों को नहीं छू पा रहा है तथा नक्सलवाद के दलदल में फंसता जा रहा
है।
वर्ष 2005 से मार्च2011 तक सरकार विभिन्न ठेकेदारों को लगभग 12 हजार 595 लाख रुपये एडवांस में बांट चुकी है लेकिन
ठेकेदारों ने गुणवत्तापूर्ण काम किया भी है कि नहीं इस ओर ध्यान देने की जरुरत
महसूस नहीं की।
वही पुराने सालो के आकड़ो में नजर डाले
तो प्रधान मंत्री सडक योजना में नक्सल क्षेत्र में आधे से ज्यादा सडक ही नहीं बन
पाए है
कुल स्वीकृत सड़कें 5,320
लंबाई 25,500.6 किमी
स्वीकृत पुल-पुलिया 36,583
पूर्ण सड़कों की संख्या 4,151
पूर्ण सड़कों की लंबाई 18,906 किमी
पूर्ण पुल-पुलिया 21,355
निर्माणाधीन सड़कें 786
सड़कों के लिए ठेके नहीं हो सके 92
भारत सरकार से अब तक
स्वीकृत रकम 6,479.86 करोड़
कुल प्राप्त रकम 4,857.49 करोड़
कुल व्ययः 4,663.82 करोड़
स्रोत: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
और राज्य सरकार
Post a Comment